Venue
Online
Date
To

75th Independence Day Celebration | 15th August, 2021

Description

स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के अवसर पर कोशिश प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया |

जिसमें श्री एच. डी. राम सर, श्री ए. के. चौहान सर, श्री कृष्णमोहन सर, श्री ब्रजेश सर, कक्षा 9 तथा 10 के छात्र-छात्राएं एवं कोशिश टीम के सदस्य उपस्थित रहे |

स्वतंत्रता के मूल्य को बताते हुए चौहान सर ने बच्चों को अपनी जिज्ञासा अनुसार करियर चुनने की सलाह दी |

एच. डी. राम सर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए, कोविड के समय में हम कैसे स्वस्थ रहें?इसके लिए उपाय एवं अपने अनुभव साझा किये |

अंत में शिक्षकों ने बच्चों से उनकी पढ़ाई एवं अगली कक्षा में प्रवेश लेने से सम्बंधित बातचीत की |

जल्द ही परिस्थितियाँ सामान्य हों और कोशिश पूर्ण रूप से चल पाए, ऐसी उम्मीद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ |

कोशिश परिवार की ओर से आप सभी को 75वें स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेरों शुभकामनाएं !

जय हिन्द |

Address
Koshish Ground